Wednesday, January 22, 2025
CareerPatna

“सृष्टि राज बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट,अंतिम परीक्षा में सफलता प्राप्त लहराया परचम 

गया| शहर के कोयरी बारी मोहल्ले की रहने वाली सृष्टि राज ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की अंतिम परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। दस साल पहले सड़क दुर्घटना में इनके पिता अशोक प्रसाद वर्णवाल और माता नीलम देवी की मृत्यु हो गई थी। सृष्टि ने शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपक कुमार के मार्गदर्शन में इंटर्नशिप किया और उन्हीं के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी की।

 

 

श्री कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सृष्टि मेधावी स्टूडेंट होने के साथ-साथ व्यवहार कुशल भी है। उसने सीए एग्जाम में सफलता प्राप्त कर अपने दिवंगत माता-पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसकी सफलता से इनका पूरा परिवार व मोहल्लावासी काफी प्रसन्न हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!