“जूता-चप्पल दुकानदार की बेटी बनी दरोगा,सेल्फ स्टडी से मिली सफलता,दिया बधाई
वैशाली के पातेपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-6 निवासी अरविंद चौधरी की बेटी सोनी कुमारी ने बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।परीक्षा पास कर सोनी दरोगा बन गई हैं। सोनी बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं।सोनी के पिता अरविंद चौधरी पातेपुर में एक छोटे से जूते-चप्पल की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। सोनी के दरोगा बनने पर लोगों ने बधाई दी है। इनके परिजनों ने बताया कि मैट्रिक, इंटर और स्नातक की डिग्री सोनी ने बिहार ही से प्राप्त की हैं।
सेल्फ स्टडी के बल पर दरोगा की परीक्षा की पास
बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा में 64 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने के बाद उसने इंटर की परीक्षा बिहार बोर्ड से ही 63 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की थी। उसके बाद बिहार के ही मिथिला विश्वविद्यालय से हिस्ट्री ऑनर्स में 63 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक में उत्तीर्ण किया। सोनी मेधावी छात्रा हैं और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए खुद ही सेल्फ स्टडी कर दरोगा की परीक्षा पास कर गांव के साथ पूरे पातेपुर प्रखंड को भी गौरवान्वित किया है।सोनी की इस उपलब्धि पर एसआरसी हाई स्कूल के प्राचार्य श्याम प्रसाद सिंह, मुख्य पार्षद रवि रंजन कुमार, कर्नल कृष्णा कुमार समेत ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। उन्होंने बताया कि सोनी चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं।
सोनी के बड़े भाई दीपक का भी बीते साल दरोगा में चयन हुआ था। अपने बड़े भाई को दरोगा में चयन होता देख उनसे मोटिवेट होकर सोनी ने पुलिस में जाने का मन बनाया था।