Saturday, December 21, 2024
dharamPatna

“शिव भक्तों ने बनाया राम मंदिर जैसा कांवड़:125 केजी का है कांवड़,एक महीने में बन कर तैयार हुआ

भागलपुर में राम मंदिर जैसा कांवड़ बनवा कर शिव भक्त पहुंचे। कच्ची कांवड़िया पथ पर यह कांवड़ मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। दरअसल, श्रावणी मेला में शिव भक्त अपने अनोखे अंदाज में लगातार बाबाधाम जा रहे हैं।

महाकाल ग्रुप हावड़ा के घुसडी माधव लेन के टोली के 35 कावंरिया का जत्था राम मंदिर जैसा कांवड़ लेकर बाबाधाम के लिए निकले हैं। यह देख बाबाधाम जाने वाले कांवरियों में जोश भर जा रहा है। लोग के मुंह से भव्य मंदिर के प्रारूप को देख जय श्री राम, हर हर महादेव के नारे लगा रहे हैं।

कांवड़ का वजन लगभग 125 केजी

कांवरियों ने बताया कि उनकी टोली 30 से 35 सदस्य हैं। कांवड़ का वजन लगभग 125 किलो है। इस राम मंदिर स्वरुप कांवड़ को बनाने में लकड़ी, थर्मोकोल, बांस, और लोहा का उपयोग किया गया है।

इसे बनाने में लगभग एक महीने का समय लगा है। इससे पहले भी ये लोग केदारनाथ का प्रतिरूप बना कांवड़ के रूप में बाबाधाम गए हुए थे। इस बार रामलला का भव्य मंदिर बना वे उसे कंधों पे उठा बाबाधाम के लिए निकल पड़े हैं ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!