Wednesday, January 22, 2025
Patna

“देवघर जाने वाले शिवभक्तों को होगी सुविधा:रेलवे ने फिर चलाई 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें,ठहराव में वृद्धि

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा लगातार मेला स्पेशल ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की जा रहा है। इसी कड़ी में बरौनी-बेगूसराय के रास्ते एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इसी के साथ पटना-आसनसोल और सियालदह-बनारस के बीच भी श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेन नंबर-05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 20 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक दिन गोरखपुर से 20 बजे खुलकर हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-बेगूसराय-मुंगेर-सुल्तानगंज-भागलपुर के रास्ते अगले 13.15 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रत्येक दिन देवघर से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 3.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 8 और जनरल 8 कोच होंगे।

ट्रेन नंबर-03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सप्ताह में 2 दिन सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं गुरूवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर सुबह 06.20 बजे जसीडीह रूकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

इस गाड़ी में आठ जनरल एवं चार सेकेंड क्लास चेयर कार के कोच होंगे। अप एवं डाउन दोनों ओर से यह स्पेशल चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब एवं राजेन्द्र नगर स्टेशन पर रूकेगी।

ट्रेन नंबर-03549 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 17 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर-03550 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर 06.20 बजे जसीडीह रूकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 9 और जनरल 7 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब एवं राजेन्द्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर-03113 सियालदह-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल 27 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 04.58 बजे जसीडीह, 10.30 बजे पटना, 14.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर-03114 बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई से 18 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को बनारस से 17.00 बजे खुलकर 18.25 बजे डीडीयू एवं 23.25 बजे पटना होते हुए अगले दिन 04.07 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.20 बजे सियालदह पहुंचेगी।

इस गाड़ी में सेकेंड क्लास एसी के एक, थर्ड क्लास एसी के पांच, स्लीपर क्लास के 10 एवं दो जनरल कोच होंगे। अप एवं डाउन में यह स्पेशल ट्रेन वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू एवं वाराणसी स्टेशनों पर रूकेगी।

इसके अलावा 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 17.53 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.55 बजे प्रस्थान करेगी। 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस 00.17 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.19 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है।

मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस, 22459/60 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट से कम समय के लिए रूकने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन जसीडीह में पांच मिनट के लिए रूकेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!