“100KM की स्पीड से स्कॉर्पियो हाइवा से टकराई,6 की मौत:पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर हादसा
पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर मंगलवार सुबह हुए हादसे में नवादा के 6 लोगों की मौत हो गई है। हादसा ओवरब्रिज के पास हुआ, जब स्कॉर्पियो सड़क पर खड़ी हाइवा से टकरा गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार करीब 100 KM/H थी। ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है।मौके पर पहुंचे बाढ़ डीएसपी-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। बाकी लोगों का इलाज पटना के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के हिसुआ से एक स्कॉर्पियो आ रही थी। इस पर 11 लोग सवार थे। सभी बाढ़ के उमानाथ घाट गंगा स्नान करने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद बख्तियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन शुरू कर दी है।मृतकों के परिजन रामचंद्र यादव ने बताया कि 2 गाड़ी से 20 लोग बाढ़ जा रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी हाइवा से टकरा गई.
हादसे के बाद नवादा के दो गांवों में मातम पसर गया है। मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार हैं। मृतकों में करहरिया बेलदारी गांव के नीरज कुमार (25), फुलवा देवी (52) और कमला देवी (55), वहीं हमीरपुर बारा की रिशु कुमारी (5), पार्वती देवी (50) और निर्मला देवी (50) शामिल हैं।बताया जा रहा है कि नवादा जिले के नरहट थानाक्षेत्र के हमीरपुर बारा के रहने वाले मुकेश कुमार के पुत्र हीरालाल का बाढ़ के उमानाथ मंदिर में मंगलवार सुबह मुंडन के लिए मुहूर्त था। सभी रिश्तेदार हंसी-खुशी से खाने-पीने के बाद 2 स्कॉर्पियो में बाढ़ के लिए रात लगभग 9 बजे निकले।
अनहोनी से बेखबर सब गाड़ी के अंदर मस्ती में थे। कुछ लोग झपकी भी ले रहे थे। बीच-बीच में महिलाएं मांगलिक गीत भी गा रही थीं। आगे-पीछे दोनों गाड़ी चल रही थी। दोनों के बीच ज्यादा दूरी नहीं थी। खाली रोड होने के चलते दोनों गाड़ियों की स्पीड तेज थी। तभी अचानक आगे वाली गाड़ी हाइवा से टक्करा गई। जोर की आवाज हुई और चीख कोहराम मच गया।
पीछे वाले दौड़कर आए और बचाने की कोशिश में लग गए। लेकिन दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कई रिश्तेदारों ने देखकर सुध-बुध खो दिया। हादसे की सूचना पीछे की गाड़ी में सवार रिश्तेदारों ने घर पर देर रात में ही दे दी थी। उस समय से ही परिजन बेचैन हो गए।मदद के लिए घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डायल-112 को कॉल किया। डायल-112 के माध्यम से थाने पर सूचना मिली। सब भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। ऑन स्पॉट 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। बाकी दो ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ा।
बुआ ने भतीजे को पाला-पोसा, एकसाथ गई जान
जानकारी के अनुसार नीरज कुमार के मां की मौत बचपन में ही हो गई थी। इसके बाद वह बुआ फुलवा देवी के घर ही रहता था। बुआ ने ही उसे पाल-पोसकर बड़ा किया था। कल दोनों रिश्तेदार के बेटे के मुंडन में शामिल होने बाढ़ जा रहे थे। हादसे में दोनों की ही मौत हो गई। इनके साथ फुलवा देवी की रिश्तेदार कमला देवी भी थी। जो गंगा स्नान और मुंडन में शामिल होने के लिए घर से निकली थीं।नीरज के चचेरे भाई विकास ने बताया कि करहरिया बेलदारी गांव के तीन लोगों की मौत हुई है। सब आपस में रिश्तेदार ही हैं।