Sunday, January 12, 2025
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर:आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, मिलेगी सुविधा

समस्तीपुर| यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना एवं दानापुर से अहमदाबाद, वलसाड, उधना, साबरमती, इंदौर आदि शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

इसमें 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल, 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल, 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल, 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल, 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल, 09405 साबरमती-पटना स्पेशल, 09406 पटना-साबरमती स्पेशल, 09343 डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल, 09045 उधना-पटना स्पेशल, 09033 उधना-बरौनी स्पेशल, 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!