Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:शाम में की थी शराब पार्टी, देर रात से युवकों की कम होने लगी आंखों की रोशनी,एक की मौत,7 गंभीर

“समस्तीपुर:मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर दशहरा गांव में जहरीली शराब पार्टी ने एक युवक की जान ले ली। जबकि सात युवक जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। बताया जाता है कि यहां सोमवार की शाम 6 युवक ने एक मुर्गी फॉर्म में जमकर शराब पार्टी की थी। इसमें जमकर देसी शराब का सेवन किया गया था। इसमें मंगलवार की सुबह से सबकी हालत बिगड़ने लगी। उसे परिजन पहले तो स्थानीय निजी क्लिनिक में इलाज कराया, लेकिन स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने सभी को रेफर कर दिया। इसमें जलालपुर निवासी सुरेन्द्र राय उर्फ मुन्ना राय के पुत्र विक्की कुमार (25 वर्ष) की मौत पीएमसीएच पटना इलाज के दौरान हो गई।

शव पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव पहुंचा। यहां परिजनों के चित्कार से पुरा गांव दहल गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। लोग कुछ भी बोलने बच रहे थे। हालांकि शव के आने एवं प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इतना तो अब स्पष्ट हो गया युवक की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है। इससे पूर्व न तो स्थानीय प्रशासन कुछ बोलने को तैयार थे नहीं ग्रामीण एवं परिजन। अब भी इलाजरत युवक के घरों में ताला लटका हुआ है। कुछ परिजन इलाजरत युवक के साथ हैं तो कुछ पूछताछ एवं स्थानीय प्रशासन की डर से घर छोड़कर फरार हो गए। अगल-बगल के पड़ोसी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।

शाहपुर पटोरी | लगभग 3 वर्ष पहले पटोरी थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी। जहरीली शराब पीने से 5 नवंबर 2021 की रात थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में एक बीएसएफ एवं एक आर्मी के जवान सहित चार लोग की मौत हुई थी। वहीं एक शव को ग्रामीणों ने पुलिस से नजर बचाकर दाह संस्कार कर दिया था। उसे समय भी शराब पीने वाले को आंखों की रोशनी कम होने के साथ-साथ उल्टी एवं दस्त का लक्षण बताया गया था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कारोबारी को चिन्हित कर प्राथमिक की दर्ज किया था।

मृतक के पड़ोसी राजनंदन राय उर्फ राजो राय ने बताया कि इलाजरत युवकों में जलालपुर निवासी रुपेश कुमार, सिंकु राय, रामचंद्रपुर दशहरा के विक्रम पासवान, प्रिंस कुमार व तिल्का राय शामिल हैं। दो युवकों की हालत बहुत ही खराब है। राजो राय ने बताया कि शराब सेवन के बाद इन युवकों को पता तब चला जब इन लोगों की आंखों की रोशनी जाने लगी। तब सभी युवकों ने छटपटाते हुए परिजन से देसी शराब पीने की बात कही। इसके बाद परिजन अस्पताल लेकर गए। प्रखंड क्षेत्र में शराब का कारोबार काफी बड़े पैमाने पर फल फुल रहा है। प्रत्येक दिन लाखों का कारोबार होता है। ऐसा नहीं हैं कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है। प्रशासन व उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी भी की जाती है। इसके बावजूद धंधा चल रहा है।

लोगों की मानें तो शराब इस क्षेत्र में शराब पर प्रतिबंध का कोई असर नहीं है। यहां धड़ल्ले से देसी-विदेशी शराब का धंधा होता है। कहा जाता हैं कि शराब यहां गंगा पार से अधिक मात्रा में आती है। वहीं देसी शराब दियारा की झाड़ियों में बनाई जाती है। सूत्रों की बात माने तो यहां ट्रक से शराब की खेप आती है। इस पर प्रशासन अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है। हालांकि दियारा में पुलिस ने कई बार छापेमारी कर देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त भी किया है।

^मामले से संबंधित जानकारी के लिए अधिकारी पटना एवं हाजीपुर इलाजरत का बयान के लिए निकल चुके हैं। अधिकारी के वापस आने के पश्चात ही घटना की जानकारी दी जा सकती है। स्थानीय स्तर पर भी पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। -अजीत त्रिवेदी, थानाध्यक्ष, मोहनपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!