Sunday, October 6, 2024
Patna

“बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सामर्थ्या स्कूल के आयुष्मान स्वर्ण पदक लेकर पूरे राज्य को किया गौरवान्वित

हाजीपुर.शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता में वैशाली जिला के हाजीपुर में स्थित सामर्थ्या स्कूल के छात्र- छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। मालूम ​हो कि हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के टाउन हॉल में दो दिवसीय सातवां नेशनल स्वात फेडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता सामर्थ्या स्कूल के कक्षा सातवीं का छात्र आयुष्मान अभिमन्यु सिंह ने अपने उत्कृष्ठ खेल का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर जिला ही नहीं पुरे बिहार को गौरवांवित किया है। इस सफलता पर संस्थान के निदेशक सुमित कुमार ने आयुष्मान अभिमन्यु सिंह को सम्मानित कर बधाई देते हुए कहा कि मेहनत, आत्मविश्वास और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य तक पहुँचा जा सकता है। प्रतिभागी छात्र के पिता आशुतोष सिंह ने कहा कि बेटे पर नाज, अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों हिमाचल, पंजाब, बिहार, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली के प्रतिभागी खिलाड़ी ने अपना दम-खम दिखाया था। प्रतियोगिता में 250 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बिहार के आयुष्मान अभिमन्यु सिंह के इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर स्कूल, राज्य और जिले का नाम रौशन किया है। इस फेडरेशन कप का शुभारंभ करते हुए मंडी नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि सफल प्रतिभागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दमखम दिखाने का मौका मिलेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!