Thursday, December 26, 2024
Patna

पटना से अगवा ग्रामीण विकास पदाधिकारी निकला फर्जी:खुद ही रची अपनी किडनैंपिंग की साजिश, होटल से बरामद

पटना के खुसरूपुर में चलती ट्रेन से अगवा ग्रामीण विकास पदाधिकारी (RDO) को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे बख्तियारपुर के एक होटल से बरामद किया है। पुलिस की माने तो RDO फर्जी है।दीपक कुमार पाठक ने अपने परिजनों को नौकरी के नाम पर गुमराह किया और खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपक की नौकरी नहीं लगी है। उसने परिवार से झूठ बोला कि वह जॉइनिंग के लिए जा रहा है।

 

बताया जा रहा था कि सोमवार की सुबह 9:15 बजे अपराधियों ने खुसरूपुर स्टेशन पर पूर्णिया-हटिया कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से RDO दीपक कुमार को उतार लिया और स्कॉर्पियो में बैठाकर भाग निकले।

 

परिवार ने भी बताया था कि नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी (RDO) दीपक कुमार पाठक जॉइनिंग करने के लिए गया जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने दीपक को जबरन ट्रेन से उतार लिया। दीपक बेगूसराय जिले के अम्बा गांव का रहने वाला हैं। परिजनों ने दीपक को ​​​​​हाथीदह स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ाया था।

 

दीपक प्लेटफार्म से खेत की ओर भागे

 

दीपक के भतीजे हरिशंकर पाठक ने बताया था कि अपराधियों ने ट्रेन से उतारा तो दीपक प्लेटफार्म से खेत की ओर भागने लगे थे। भागने के दौरान ही फोन से उन्होंने घर वालों को इसकी सूचना दी। हालांकि, थोड़ी ही देर के बाद फोन कट गया। इसके बाद से फोन बंद है। इसके बाद हमलोग खुसरूपुर पहुंचे और जीआरपी को इसकी सूचना दी।हरिशंकर पाठक ने बताया कि दीपक शादीशुदा हैं। उनके 2 बच्चे हैं। फिलहाल, वे छौराही प्रखंड कार्यालय में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। बीपीएससी से वो RDO के लिए चयनित हुए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!