Monday, December 23, 2024
PatnaSamastipur

“सावन में तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे:जयनगर, रक्सौल से समस्तीपुर के रास्ते चलेगी गाड़ी,देवघर के लिए भी ट्रेन

सावन में देवघर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने सावन के मौके पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए समस्तीपुर के रास्ते रक्सौल और जयनगर से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा मंडल के सरायगढ़ से देवघर के बीच भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन पहली बार होगा।

रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार सावन में सुल्तानगंज और देवघर जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है। रक्सौल-देवघर एक्सप्रेस रविवार, मंगलवार और गुरुवार को रवाना होगी।

रक्सौल से 5.15 सुबह में खुलेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुई समस्तीपुर 9.50 पहुंचेगी। समस्तीपुर से खुलकर ट्रेन बरौनी, किऊल, लखीसराय, जमुई, झाझा, जसीडीह होते हुए देवघर 16:45 में ट्रेन पहुंचेगी। जबकि देवघर से यह ट्रेन 17:45 में रवाना होगी। ट्रेन रात में 2:40 बजे समस्तीपुर जंक्शन आएगी।

इसी तरह जयनगर आसनसोल एक्सप्रेस 05597/98 संख्या के साथ रवाना होगी। गुरुवार, शुक्रवार और रविवार यह ट्रेन चलेगी। जयनगर से 22:00 बजे खुलेगी और आसनसोल 11:30 में पहुंचेगी। समस्तीपुर यह ट्रेन रात में 12:45 बजे आएगी।

सरायगढ़ देवघर एक्सप्रेस 055 73/74 संख्या के साथ रवाना होगी। सरायगढ़ से यह ट्रेन 3.05 में खुलेगी। देवघर 11:30 में पहुंचेगी। 11:45 में देवघर से खुलकर 22.15 में सरायगढ़ पहुंचेगी। 21 जुलाई से यह ट्रेन रवाना होगी, इसमें सामान्य डब्बे रहेंगे।
समस्तीपुर-दुर्ग के बीच भी चलेगी वन-वे स्पेशल

मुजफ्फरपर-हाजीपुर- छपरा-वाराणसी-प्रयागराज-कटनी-रायपुर के रास्ते गाड़ी सं. 05599 समस्तीपुर-दुर्ग वन-वे स्पेशल दिनांक 15 जुलाई से समस्तीपुर से चलेगी। समस्तीपुर से यह ट्रेन शाम 17.00 बजे खुलकर 17.50 बजे मुजफ्फरपर, 18.50 बजे हाजीपुर, 20.45 बजे छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते अगले दिन 21.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!