Friday, September 20, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर मंडल में लिया जाएगा पावर ब्लॉक:23 से 24 जुलाई तक कई ट्रेनें रद्द,देखे लिस्ट

समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतीहारी और जीवधारा स्टेशनों के मध्य समपार सं. 159 पर ROB के गर्डर लॉचिंग के लिए 23.07.2024 को 09.15 बजे से 14.00 बजे तक एवं 24.07.2024 को 09.15 बजे से 13.25 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण ब्लॉक के दिन ट्रेनों के परिचालन में नियमानुसार परिवर्तन किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें –

1. 23 एवं 24 जुलाई को खुलने वाली गाड़ी सं. 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द।

2. दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को खुलने वाली गाड़ी सं. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल रद्द।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें –

1. 23 एवं 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पीपरा में किया जाएगा।

2. दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 05507 रक्सौल-मेहसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सेमरा में किया जायेगा ।

3. दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 05262 रक्सौल- मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पीपरा से किया जायेगा ।

4. दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को मेहसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 05508 मेहसी-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ सेमरा से किया जायेगा ।

पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें –

1. बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस बरौनी से 23 जुलाई को 180 मिनट तथा 24 जुलाई को 135 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

2. रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस रक्सौल से 23 जुलाई को 150 मिनट तथा 24 जुलाई को 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

3. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 23 जुलाई को 75 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

4. दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली से 23 जुलाई को 180 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

5. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर मुजफ्फरपुर से 23 जुलाई को 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

इसके साथ ही 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और पिपरा के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!