“यूपीएससी में सफल हुए रानू का लोगों ने किया स्वागत, घर पहुंचते ही परिवार के लोगों ने उतारी आरती, खुशी की लहर
बिहार के रक्सौल के कस्टम रोड निवासी संजय गुप्ता के बेटे रानू गुप्ता का चयन आईपीएस में होने के बाद रविवार को घर पहुंचा। रानू के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने उसका स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया। परिवार के लोगों ने उसका स्वागत आरती उतार कर किया। इसके साथ ही केक काटकर जश्न मनाया गया।
वहीं रानू ने अपनी सफलता को लेकर बताया कि अगर छात्र के अंदर किसी भी नौकरी का जुनून आ जाए तो उसे आसानी से पा सकता है। नौकरी करते हुए 10 से 11 घंटे सेल्फ स्टडी करके दूसरे प्रयास में सफलता मिली है। रानू ने आगे कहा कि मुझे विश्वास था कि इस बार यूपीएससी की परीक्षा क्रैक कर लूंगा। इसलिए कभी हार नहीं मानी। नौकरी करते हुए मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। रैंक के अनुसार आईपीएस मिलने की संभावना है। रानू ने अपने सफलता का श्रेय परिजन के साथ गुरुजनों को दिया है।