Sunday, December 22, 2024
CareerPatna

“अनुराग कश्यप की फिल्म में दिखेंगे पटना के सोनू:4 साल पहले किलकारी से जुड़े, पिता चलाते हैं ई-रिक्शा

पटना के सोनू कुमार(13) हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची में अभिनय करते दिखेंगे। सोनू का सपना साइंटिस्ट बनना था, लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई। पिता ई-रिक्शा चालक हैं।

घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सोनू के पिता को स्कूल में एडमिशन के लिए लोगों से कर्ज लेना पड़ा था। वहीं, सोनू का बड़ा भाई शाम के समय अंडे की दुकान लगाता है।

ऑनलाइन ऑडिशन से हुआ सिलेक्शन

सोनू ने बताया कि अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची में मुख्य बाल अभिनेता के किरदार में नजर आएंगे। लखनऊ में इस फिल्म की शूटिंग हुई है। इस फिल्म के लिए ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से चयन हुआ है।

सोनू ने बताया कि अप्रैल महीने में सोशल मीडिया के माध्यम से ऑडिशन का पता चला। उनकी सभी पात्रता पास किया तो फिल्म के एक सीन का स्क्रिप्ट दिया गया। उसका वीडियो शूट कर भेजा। मेकर्स को परफॉर्मेंस पसंद आया और फिर फिल्म के लिए चयनित हुआ।

अपने भइया को देखकर जागा एक्टिंग में इंटरेस्ट

सोनू ने बताया कि एक्टिंग में इंटरेस्ट अपने भैया को देखने के बाद जागा। बड़े भाई करण कुमार किलकारी में अभिषेक राज से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेते थे। कोरोना के समय करण ऑनलाइन क्लास में एक्टिंग वीडियो रिकॉर्ड करके भेजते थे।

इससे मेरे मन में भी एक्टिंग की इच्छा जागी। एक दिन मैं भी अपने भैया को बोलकर अपना एक एक्टिंग वीडियो रिकॉर्ड करवा कर किलकारी को भेजा, जिसमें उनका सलेक्शन हो गया। सोनू 4 साल से किलकारी से जुड़े हैं।

बाल कलाकार सोनू ने बताया कि मेरा सपना एक साइंटिस्ट बनना था, क्योंकि मुझे साइंस में काफी रुचि थी। लेकिन, टीवी पर फिल्में देखते थे तो मन में टीवी पर दिखने की इच्छा जागी। एक्टिंग देखकर उन्हें भी एक्टिंग करने का मन करने लगा।

उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग काफी पसंद है। उनका कहना है कि नवाज अपने हर किरदार में अपना 100% देते हैं। उनकी पर्सनालिटी और एक्टिंग काफी अच्छी लगती है।सोनू के पिता अवधेश कुमार पटना में कारपेंटर का काम करने के साथ-साथ ई-रिक्शा भी चलाते हैं। 2020 के लॉकडाउन के बाद सोनू के नए स्कूल में एडमिशन के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसलिए करीब 15 हजार रुपए कर्ज लेकर सोनू का एडमिशन करवाया।

सोनू का बड़ा भाई करण आकाशवाणी में मुख्य उद्घोषक है। घर में हाथ बंटाने के लिए करण शाम के समय अंडे की दुकान लगाते हैं, जिससे घर का खर्च निकलता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!