Sunday, December 22, 2024
Patna

“पाटलिपुत्र बस टर्मिनल:बसों के संचालन और यात्री सुविधाओं के लिए निजी एजेंसी संभालेगी जिम्मा

“पाटलिपुत्र बस टर्मिनल:पटना.बैरिया स्थित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के संचालन की व्यवस्था बदलेगी। बुडको ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल सोसाइटी को संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। सोसाइटी किसी प्रोफेशनल एजेंसी का चयन करेगी, जो बसों के संचालन और यात्री सुविधाओं के लिए काम करेगी। इसके लिए टेंडर जारी किया गया है। तीन साल के लिए एजेंसी का चयन होगा।

22 अगस्त तक बीड खोलने और फाइनल करने का लक्ष्य रखा गया है। सोसाइटी द्वारा दूसरी बार टेंडर जारी किया गया है, क्योंकि पहली बार बेहतर प्रतिभागी शामिल नहीं हो सके थे। बस टर्मिनल पर टिकटिंग प्रणाली से लेकर बसों से शुल्क लेने तक की नई व्यवस्था होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए बैंकों की एटीएम लगेगी। अभी यहां भारी अव्यवस्था है। बसों की संख्या को देखते हुए टर्मिनल परिसर के विस्तार की भी योजना है। इसके लिए अतिरिक्त पांच एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। इसके बाद परिसर 30 एकड़ का हो जाएगा।

शॉपिंग मॉल के लिए अभी इंतजार | बस टर्मिनल परिसर में बने शॉपिंग मॉल के संचालन के लिए अलग से समिति का गठन किया जाना है। लेकिन, अबतक इस दिशा में प्रगति नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं, शॉपिंग मॉल में बड़े निवेशकों को बुलाने के लिए ग्लोबल टेंडर की प्लानिंग भी फेल हो गई है। बुडको ने बेल्ट्रॉन को पत्र लिखकर तकनीकी सहयोग मांगा था, ताकि बड़े निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।

लेकिन इसमें भी लगातार देरी हो रही है। इस प्रोजेक्ट को 20 फरवरी 2017 को ही शुरू किया गया था और इसे दो साल में ही पूरा करने का अनुबंध एजेंसी के साथ किया गया था।

चार ब्लॉक का निर्माण, इनमें दो मॉल| बस टर्मिनल परिसर में चार ब्लॉक में भवनों का निर्माण किया गया है। ए और बी ब्लॉक में बसों के परिचालन और यात्रियों के लिए यूटिलिटी सेंटर बनाए गए हैं। सी और डी ब्लॉक में दो मॉल बनाए गए हैं। डी ब्लॉक वाली आठ मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह से कॉमर्शियल मॉल रहेगी। इस मॉल के सातवें आैर आठवें फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स और बड़े रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। बाकी फ्लोर पर बैंक, मल्टीनेशनल कंपनियों के दफ्तर, रिटेल शॉप, सुपर मार्केट, कॉरपोरेट ऑफिस आदि रहेंगे। बुडको के अफसरों ने बताया कि मॉल का निर्माण इस महीने के अंततक पूरा कर लिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!