Monday, January 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

ढेपुरा दलसिंहसराय में पावर ट्रांसफार्मर का अर्थिंग कार्य को लेकर इन क्षेत्र में 10 जुलाई को बिजली रहेगी गुल

दलसिंहसराय स्थानीय पावर हाउस ढेपुरा दलसिंहसराय में पावर ट्रांसफार्मर का अर्थिंग कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति आज बुधवार को सुबह 10:00 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेगी.इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्र में टाउन फिडर 2 बसढ़ीया, मकदमपुर, बुलकीपुर, कमराव, महनैया,पगड़ा फीडर से पगड़ा,मोख्तियारपुर सलखन्नी,असींचक पांड,

गढ़ासिसई,बेलामेघ में बिजली नहीं रहेगी.इसे लेकर पगड़ा फीडर के विद्युत फ्रेंचाइजी गौरव कुमार ने बताया की विधुत कटी रहेगी इसलिए क्षेत्र के उपभोक्ता दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले जल का भंडारण संचयन कर ले तथा विद्युत से होने वाले आवश्यक कार्य का निस्तरण कर ले.ताकि लोंगो को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!