Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

“स्थापना ​दिवस पर राष्ट्रीय कला मंच की ओर से कॉलेज में संगीत झिझिया,नृत्य और एकांकी की प्रस्तुति

समस्तीपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा महिला महाविद्यालय में कला उत्सव आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय कला मंच की जिला संयोजक कोमल कुमारी ने किया। उत्सव में विभिन्न छात्राओं द्वारा संगीत, झिझिया, मैथिली एवं झूमर नृत्य एवं एकांकी की प्रस्तुति दी गई। साथ ही साथ कल आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विषय परिवेश करते हुए राष्ट्रीय कला मंच की जिला संयोजक कोमल कुमारी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के विभिन्न आयाम कार्य गतिविधि के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

वहीं प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो संगीता कुमारी ने सभी सफल प्रतिभागियों की घोषणा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी । नगर उपाध्यक्ष डॉ मधुलिका मिश्रा , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ स्मिता झा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्राएं निश्चित रूप से अपने गौरवशाली कला एवं संस्कृति को जानेंगे तथा उनसे जुड़ेंगे ।धन्यवाद ज्ञापन कालेज सह मंत्री ज्योति मिश्रा ने तथा संचालन कॉलेज मंत्री नमिता कुमारी ने किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में फहरीन, अदिति शर्मा, शालिनी कुमारी, रंगोली प्रतियोगिता में अनुष्का शर्मा, पूजा रानी, मोनी कुमारी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सुमन भारती, प्राची वर्मा, स्वीटी कुमारी, संगीत प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी, निक्कू सिंह कामिनी कुमारी ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।मौके पर नेहा, चंद्रन, प्रिया, निकिता, मोती, मुसकान, काजल, श्रृष्टि, कुमकुम रबी, नंदनी वर्षा, सोनाली, खुशी सिंह, पूजा रानी, रौशनी सिंह, आशी, अनुष्का, निक्कू सिंह, कामिनी कुमारी, फहरीन, मोनी कुमारी, स्वीटी, अदिति शर्मा, शालिनी कुमारी, सुमन भारती, सुमन राज, प्राची वर्मा आदि ​थीं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!