Friday, December 27, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय के पगड़ा बलान नदी में नागपंचमी के दिन खेलने के दौरान डूबने से बच्चे कि हुई मौत

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा कोठी बलान नदी पुल में खेलने गया एक बच्चे का पैर सिलिप करने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई.मृतक कि पहचान ढेपुरा वार्ड 28 निवासी बब्लू कुमार राय के पुत्र विकास कुमार (14) के रूप में हुई है.जानकारी के अनुसार गुरुवार को पगड़ा कोठी पुल बलान नदी के पास विकास अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था.जहाँ नागपाचमी को लेकर भगत लोग नहा रहे थे।

इसी दौरान उसका पैर सिलिप कर कर गया.जिससे वह गहरे पानी में चला गया.डूबता देख आसपास के बच्चे शोर मचाया तों ग्रामीण इक्क्ठा हुए.वही घटना कि सुचना स्थानीय थाना एवं अन्य विभाग को दिया गया।

मछुआरो कि मदद से ग्रामीणों ने एक घंटा के मसक्क्त के बाद उसे बाहर निकाला.जिसमें बाद विकास को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.घर में दो भाई बहन में सबसे बड़ा बेटा विकास ही था.बड़े बेटे के निधन से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.माँ बार बार बेटों को उठने के लिए बोल रो रही थी.घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!