Wednesday, January 22, 2025
PatnaSamastipurWeather Update

“बिहार में कमजोर पड़ा मानसून,19 जिलों में बारिश का अलर्ट:अब तक 37 फीसदी कम हुई बारिश

बिहार में पिछले दो हफ्तों से मानसून कमजोर बना हुआ है। इस वजह से 37 जिलों में कम बारिश हुई है। 1 जून से अब तक किशनगंज को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है।मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में इसमें सुधार होने की उम्मीद है। वहीं, विभाग ने आज प्रदेश के 19 जिलों में बारिश को लेकर के यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। अगले दो-तीन दिनों में पटना समेत बिहार के कुछ इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।वहीं, 29 जुलाई को पूर्वी चंपारण और 30 जुलाई को गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश होने की संभावना है।

अब तक इन जिलों में हुई सबसे कम बारिश

समस्तीपुर और सहरसा में सामान्य से 56 फीसदी बारिश में कमी आई है। दूसरी ओर वैशाली, मधुबनी और सारण ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से 55 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई है। दरभंगा में सामान्य से 53 और राजधानी पटना में 50 फीसदी तक कम बारिश हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!