Wednesday, January 22, 2025
BegusaraiPatna

नाबालिग को रेलवे ट्रैक में बांधकर पीटा..3 गिरफ्तार:बेगूसराय में चोरी का आरोप लगाकर जमकर की पिटाई

बेगूसराय में रेल की पटरी से बांध कर नाबालिग को पिटाई करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बेगूसराय में चोरी के आरोप में 12 साल के एक नाबालिग को रेलवे ट्रैक में बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर का है। बताया जा रहा है कि रविवार को दुकान में चोरी का आरोप लगाते हुए आरोपियों ने नाबालिग को पकड़ लिया। इसके बाद पास के बगीचे में ले जाकर पहले उसकी पिटाई की। फिर बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमीनिया रेलवे स्टेशन से पूरब जानीपुर ढाला के पास रेलवे ट्रैक में बांधकर पीटा।हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही पिटाई करने वाले युवक नाबालिग को रेलवे पटरी पर छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।

रास्ते से पकड़कर की पिटाई

पीड़ित बच्चे ने कहा कि मैं रेलवे ढाला की ओर से जा रहा था। तभी तीनों युवक ने मुझे पकड़ लिया और बगीचे में लेकर चले गए। वहां बेल्ट और अमरूद के डंठल से जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद पटरी पर ले जाकर तीनों आरोपी जानीपुर निवासी खुशीलाल चौधरी का बेटा रौशन कुमार, गादे चौधरी का बेटा जयजय राम चौधरी और बलराम चौधरी का बेटा राहुल कुमार ने पिटाई की।

बच्चे की हत्या करने की कोशिश की गई- DSP

इस मामले में बलिया DSP नेहा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बलिया थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को रिकवर किया। बच्चे से पूछताछ के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने मिलकर बच्चे को पटरी में बांध दिया था। पकड़े गए युवकों का आरोप है कि बच्चे ने चोरी किया है। तीनों युवकों ने बच्चे को पकड़ पुलिस को सुपुर्द नहीं कर रेल पटरी पर बांधकर उसकी हत्या का प्रयास किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!