Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“पत्नी को बनाया नर्स,अब पति संग नहीं रहना चाहती:सास ने कहा-बहू ने ससुराल में चलवाई गोली, लूट लिए गहने

बेगूसराय.बहू को लाखों रुपए खर्च कर‎ जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (जीएनएम) का कोर्स करवाया।‎ कोर्स पूरा होते ही अब ‎बहू ससुराल में पति के साथ नहीं‎ रहना चाहती है। पति ने दबाव ‎बनाया तो उसने अपने भाई और पिता ‎को बुलवाकर घर में गहने और पैसे ‎लूटपाट करवाने के साथ-साथ गोली चलवाई। सास ने बहू पर अब एफआईआर दर्ज कराई है।

मामला बेगूसराय के छौड़ाही थाना ‎क्षेत्र के अमारी गांव का है। वहीं, बहू का कहना है कि यह सारे आरोप गलत हैं। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सास सुलेखा कुमारी ने 10 जुलाई को अपनी बहू, उसके भाई और पिता पर केस दर्ज कराया है। सुलेखा कुमारी ने बताया कि बेटे ने जमीन बेचकर करीब 10 लाख रुपए खर्च कर बहू को जीएनएम बनाया। लेकिन, बहू अब बेटे के साथ रहना नहीं चाहती है। उन्होंने बताया कि बेटे प्रिंस आनंद की शादी 24 अप्रैल 2019 में हुई थी। बहू का मायके समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में है।

बहू ने जीएनएम कोर्स करने की जताई थी इच्छा

सुलेखा बताती हैं कि ससुराल आने के बाद इंटर पास बहू ने पति के सामने जीएनएम कोर्स करने की इच्छा जताई थी। कुछ कर्ज उठाया और बहू का एडमिशन पंजाब के अजीत नर्सिंग इंस्टीट्यूट में 2019 में ही करवा दिया। इस दौरान बहू कभी ससुराल तो कभी मायके में रहती थी। सिर्फ परीक्षा देने पंजाब जाती थी।

इसी बीच 14 नवंबर 2021 को बहू ने एक बेटी को जन्म दिया। इस दौरान बहू समस्तीपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भी नर्सिंग का काम सीख रही थी। सब कुछ ठीक चल रहा था।

किसी लड़के से बढ़ने लगी बहू की नजदीकी

सुलेखा ने कहा- इस बीच बेटे प्रिंस को पता चला कि अस्पताल में काम करने के दौरान बहू की नजदीकी किसी लड़के से बढ़ने लगी है। बेटे ने पत्नी को समस्तीपुर में रहना छुड़वा दिया और खगड़िया के अस्पताल में रखवा दिया। लेकिन, कुछ दिन में ही उसने वहां काम छोड़ दिया।दिसंबर 2023 में जीएनएम की पढ़ाई पूरी होते ही बहू ने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। वह कहने लगी कि अब मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना है।

साइबर कैफे और कंप्यूटर कोचिंग चलाता है प्रिंस

प्रिंस घर पर साइबर कैफे और कंप्यूटर कोचिंग चलाकर पत्नी और घर वालों का भरण पोषण कर रहे थे। इस दौरान बेटा और बहू में विवाद हुआ तो पंचायती भी हुई। लेकिन, निष्कर्ष कुछ नहीं निकला और बहू अपनी बेटी के साथ मायके चली गई।

प्रिंस आनंद की 24 अप्रैल 2019 शादी हुई थी।
सुलेखा का आरोप है कि बीते 15 जून को बहू अपने पिता और भाई सहित 5-7 हथियार से लैस लोगों के साथ ससुराल आई। यहां से वो अपना सामान लेने के साथ ही करीब 2 लाख 25 हजार रुपए के जेवर और ससुर के इलाज के लिए रखे गए 50 हजार रुपए को लेकर चली गई। हम लोगों ने जब विरोध किया तो रोशन ने कनपटी पर पिस्टल सटाकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी।

सुलेखा ने बताया कि घटना की लिखित सूचना छौड़ाही थाने को दी। इधर, एक जुलाई को साले और पत्नी ने फोन करके प्रिंस आनंद को समस्तीपुर स्थित मायके बुलाया। यहां प्रिंस आनंद के साथ मारपीट की गई और शराब पीने के आरोप में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद परिजनों ने किसी तरह से प्रिंस को छुड़वाया।

बहू ने कहा- मुझे बार-बार टॉर्चर किया जा रहा था

इधर, सुलेखा की बहू का कहना है कि 5 साल पहले शादी हुई थी। उनकी बहू हूं तो उन्होंने मुझे पढ़ाया-लिखाया। हमे बार-बार टॉर्चर किया जा रहा था। इससे मैं परेशान थी। उन लोगों ने जो सामान लूटने का आरोप लगाया है, वह पूरी तरह से गलत है।वहीं, छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि सुलेखा कुमारी ने अपनी बहू और अन्य लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!