“ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रोशनी और पायल को स्वर्ण पदक:48 से 41 वर्ग कैटेगरी पदक की हासिल,दिया बधाई
“ताइक्वांडो प्रतियोगिता :35वें बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 26 जुलाई से 22 जुलाई तक जुबली हॉल रिफाइनरी टाउनशिप बेगूसराय में सुचारू रूप से से संचालित हो रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी की छात्रा रोशनी कुमारी 29 से 32 एवं पायल कुमारी 48 से 41 वर्ग कैटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
वहीं कैडेट वर्ग में अराधना कुमारी 35 से 48 वर्ग कैटिगरी रजत पदक,ज्योति कुमारी 33 से 45 वर्ग कैटेगरी में रजत पदक, और सिनियर वर्ग में सिहरन कुमारी – रजत पदक, विकास कुमार- रजत पदक प्राप्त किया है।
शिक्षकों ने पदक जितने पर दी बधाई
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश दुबे, कटिहार ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अमित जायसवाल, सचिव उत्तम यादव ,मैनेजर कृष्ण कुमार रावत एवं कोच अनूप कुमार ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को और आगे बढ़ाने की कामना की है। यह सभी बच्चे अपने-अपने विद्यालय के साथ-साथ जिला का भी नाम रोशन किया है।
इस सफलता पर पूर्व शिक्षक सत्य प्रकाश विद्यालय के शिक्षक गण मीना कुमारी, आरती कुमारी ,उर्वशी कुमारी , प्रमोद जी ,श्री राम जी, अरुण जी , जयप्रकाश जी, राजीव जी, महेश जी एवं रंजन जी ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाईयां दी।