Monday, December 23, 2024
Patna

“लालू प्रसाद यादव की अचानक तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल चीफ लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं.

 

लालू यादव की एम्स अस्पताल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में लालू यादव को अपने शुभचिंतकों से घिरे अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है. लालू प्रसाद सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे.

 

 

यह ठीक उसी दिन हुआ, जब उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा हाल ही में बिहार के लिए जदयू की लंबे समय से चली आ रही विशेष राज्य के दर्जे की मांग को खारिज करने पर आलोचना की थी. लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. और इस्तीफे की मांग की थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!