Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

“अंतरराष्ट्रीय युवा पैराशूटर संजीव कुमार का समस्तीपुर में हुआ भव्य स्वागत,दिया बधाई

समस्तीपुर :सरायरंजन.प्रखंड के हरसिंगपुर निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी गणेशानंद गिरि के पुत्र अंतरराष्ट्रीय पैराशूटर संजीव कुमार गिरि के पैतृक आवास पर पहुंचते ही मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को समस्तीपुर में उनके आने की सूचना मिली तो ग्रामीण उनकी अगवानी करने समस्तीपुर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पहले उन्हें फूल मालाओं से स्वागत। फिर प्रखंड के मुसरीघरारी, गंगापुर, मोरवा बाजार,जितवारपुर कुम्हिरा होते हुए सरायरंजन बाजार पहुंचे।

इसके बाद वे अपने पैतृक आवास गोस्वामी मठ हरसिंगपुर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों के आशीर्वाद एवं आप लोगों की शुभकामना से मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं। अभी मुझे देश के लिए कई और अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत कर लाना है। मैं नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को भी आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।

युवा पैराशूटर के बधाई देने वालों में व्यास नंदन गिरि,गोपाल प्रसाद गिरि,किशोर प्रसाद गिरि ,मनोज कुमार गिरि ,बब्बन गिरि,गोविंद माधव गिरि,विष्णुदेव गिरि ,रामबाबू गिरि, ललन कुमार गिरि ,डॉ. संजय कुमार गिरि,डॉ.राज कुमार गिरि, राम उदगार गिरि ,देवेंद्र गिरि ,विजय कुमार गिरि, सुभाषचंद्र गिरि आदि शामिल हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!