Monday, December 23, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने सहित 20 सूत्री मांगो को लेकर दलसिंहसराय में किया प्रदर्शन

दलसिंहसराय भाकपा अंचल परिषद की ओर से 20 सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया.जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने बिनोद कुमार समीर कि अध्यक्षता में एक जुलुस महावीर चौक पार्टी कार्यालय से निकाला गया जो शहर के विभिन्न मांगो से होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. वही एक सभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता महेश्वर राम ने किया.

वक्ताओं ने बीस सूत्री मांगो में सहारा इंडिया में जमकर्ताओ की राशि सुद सहित वापस कराने,बढ़ते अपराध पर रोक लगाने,32 नंबर रेलवे गुमती पर आर.ओ.बी पुल का निर्माण,जाम से निजात हेतु ट्रैफिक बहाल कराने,अनुमंडल को सूखा क्षेत्र घोषित करने,बढे हुए बिजली बिल वापस लिया जाने एवं 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने,बंद पड़े सभी नलकूपो को अविलम्ब चालू कराने,अभियान बसेरा भाग -2 के अनुसार जाँच कर सभी वासविहिनो को वास भूमि देने,प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 5 लाख रुपया निर्धारित कर भुगतान करने,सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 3 हजार रूपया प्रति माह करने,सभी पंचायतो में जाँच कराकर अधूरा नल जल योजना को पूरा करने,सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी का बंद खाता को अविलम्ब चालू कराते हुए राशि भुगतान करने सहित कई मांगो को लेकर वक्ताओं ने अपनी अपनी बाते रखी.

वक्ताओं में भाकपा अंचल मंत्री बिनोद कुमार समीर, एटक के जिला महासचिव का राम बिलास शर्मा,सहायक अंचल मंत्री शंकर राम,किसान नेता शम्भू कुमार चौधरी,उस्मान, सुभेद्र कुमार,अशोक रजक,तिरपीत राय,जगदेव दास,कारो देवी सहित कई लोगो नें सम्बोधित किया. प्रदर्शन के उपरांत छ सदस्य प्रतिनिधि मण्डल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर अपनी 20 सूत्री मांग पत्र सौपा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!