“समस्तीपुर में Reel बनाने के चक्कर में बुढ़ी गंडक में डूबे तीन दोस्त; 1 का शव मिला, 2 लापता
समस्तीपुर शहर से सटे धर्मपुर पासवान चौक के पास रविवार शाम बारिश के दौरान रिल्स बनाने के चक्कर में धर्मपुर के रहने वाले तीन मित्र बुढी गंडक नदी में डूब गए। जिसमें से एक की लाश देर साल बरामद की गई है। जबकि दो अब तक लापता है। तीनों आपस में मित्र बताए गए हैं। सभी धर्मपुर मोहल्ला के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान धर्मपुर न्यू कॉलोनी के मोहम्मद जाहिद के पुत्र लकी के अलावा मोहम्मद फैजान और समीर के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने भी बचाव व राहत कार्य शुरू की हालांकि अंधेरा हो जाने के कारण बचाव व राहत कार्य में परेशानी हो रही है। बताया गया है कि सुबह से पुन: सर्च अभियान चलाया जाएगा।
घटना के संबंध में बताया गया है कि धर्मपुर मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद फैजान, मोहम्मद लकी, और मोहम्मद समीर जो आपस में मित्र हैं शाम में बारिश के दौरान स्नान कर रहे थे और इसी दौरान तीनों पासवान चौक के पास बुढी गंडक नदी में स्नान करने चले गए और रिल्स बनाने लगे। इसी दौरान लकी डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में फैजान और समीर भी डूब गया। बारिश की वजह से काफी देर बाद लोगों को इसकी भनक लगी। जिसके बाद लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की देर शाम करीब 8:00 बजे लकी का शव बरामद किया गया है। जबकि अभी फैजान और समीर लापता है उधर एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव राहत कार्य में परेशानी हो रही है।
अब सुबह से होगा सर्च अभियान
देर शाम पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीनों मित्रों की शव की बरामदेगी को लेकर सर्च अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान सिर्फ लकी का ही शव बरामद किया जा सका है वही फैजान और समीर का भी शव नहीं मिला है एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि अंधेरा होने के कारण परेशानी हो रही है हल्की-हल्की बारिश भी हो रही है और सुबह में सर्च अभियान चलाया जाएगा।
नगर थाना अध्यक्ष ने क्या कहा
नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि रिल्स बनाने के दौरान तीनों मित्र के डूबने की सूचना है एक शव देर शाम बरामद किया गया है अभी भी दो लापता है एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में सर्च अभियान चला रही है अंधेरा होने के कारण परेशानी हो रही है और सुबह से सर्च अभियान चलाया जाएगा।