Sunday, January 5, 2025
Patna

“सोशल मीडिया फॉलोअर्स के मामले में बिहार पुलिस देश में 5वें स्थान पर, राज्य के सभी विभागों में नंबर-1

बिहार पुलिस सोशल मीडिया के फॉलोअर्स के मामले में देश में पांचवें स्थान पर है। वहीं फेसबुक पर बिहार पुलिस फॉलोअर्स की संख्या में देश में दूसरे नंबर पर है। बिहार सरकार में जितने भी विभाग हैं, उनमें पुलिस के सोशल मीडिया फॉलोअर्स सबसे अधिक हैं।

देशभर की पुलिस में सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) के फॉलोअर्स में यूपी पहले, केरल दूसरे, महाराष्ट्र तीसरे और दिल्ली चौथे नंबर पर है। बिहार पुलिस इन तीनों सोशल मीडिया के फॉलोअर्स में गुजरात से ऊपर है। गुजरात का स्थान छठा है। बिहार पुलिस के इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स की तादाद 13 लाख 7 हजार 499 है।

बिहार बोर्ड दूसरे और सूचना-जनसंपर्क तीसरे स्थान पर

बिहार के दूसरे संस्थानों या विभागों की बात करें तो बिहार बोर्ड सोशल मीडिया के फॉलोअर्स में दूसरे नंबर पर है, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तीसरे, स्वास्थ्य विभाग चौथे और पर्यटन विभाग पांचवें नंबर पर है। बिहार बोर्ड के फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर फालोअर्स की तादाद 12 लाख 99 हजार 711 है।

32 प्रतिशत लोगों को जानकारी

बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पेज के बारे में 32 प्रतिशत लोगों को जानकारी है। इनमें 62 फीसदी लोगों ने बिहार पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो कर रखा है। जून में बिहार पुलिस के फेसबुक का रीच 90 लाख 30 हजार रहा जबकि फॉलोअर्स की तादाद में करीब 61 हजार की बढ़ोतरी हुई। बिहार पुलिस के इंस्टाग्राम का रीच 23 लाख से अधिक है जबकि फालोअर्स संख्या में 10 हजार 146 की वृद्धि हुई। जून माह में एक्स (ट्विटर) का रीच 23 लाख से अधिक है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!