जीजा के प्यार में साली ने अपने ही सगे भाई को उतारा मौत के घाट, शव को जलाया;ऐसे हुआ खुलासा
मुजफ्फरपुर से रूह को कंपा देने वाली खबर आई है। जीजा से अपनी बहन के अवैध प्रेम संबंध का विरोध करने पर एक भाई को जान से हाथ धोना पड़ा। घटना कांटी थाना के अकुराहां गांव की है। युवक की अपनी ही बहन, बहनोई और बड़े भाई और भाभी ने मिलकर बेरहमी से रॉड से पीट-पीटकर हत्या की गई। घटना के बाद घर से खून साफ कर शव को श्मशान में ले जाकर जलाया गया। मृत युवक रितेश की पत्नी ने अपने मायके से आकर पति की हत्या की शिकायत थाने में दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम लेकर युवक के घर पहुंची।
एफएसएल जांच में स्पष्ट हुआ कि हत्या के बाद घर में पसरे खून को पानी से धोया गया है। इसके बाद शव को जला रहे लोगों को पकड़ने पुलिस टीम श्मशान पहुंची। वहां आधे से अधिक जल चुके शव को छोड़कर युवक के घर के लोग फरार हो गए। पुलिस ने अधजले शव को जब्त कर लिया। फिर पॉली बैग में बांधकर शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। मामले में पुलिस ने युवक की बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस मामले में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि रितेश की बहन का उसके जीजा के साथ नाजायज संबंध चल रहा था। इसकी भनक उसे लगी तो अपनी बहन के अवैध संबंध का विरोध करता था। इसके लिए उसके घर में झगड़ा हुआ। पहले से चल रहे संपत्ति विवाद को बहाना बनाकर परिवार के लोगों ने युवक से जमकर मारपीट की। उन्होंने कहा कि आरोपी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस तफ्तीश कर रही है।
बताया जाता है कि मारपीट के दौरान रॉड से मारने के कारण युवक को गंभीर रूप से घायल होकर घर में ही गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार वालों ने घर में जगह-जगह पसरे खून को साफ किया और शव को जलाने श्मशान ले गए। किसी तरह इसकी सूचना मायके में रही उसकी पत्नी को मिली। वह मायके से एक बच्ची के साथ कांटी पहुंची और अपने ससुर, सास, गोतनी, जेठ, ननद, ननदोई आदि को आरोपित करते हुए केस दर्ज कराया।
इस मामले में जब स्थानीय लोगों से पड़ताल की गई तो पता चला कि रितेश का जीजा संजीव सिंह ज्यादा समय अपने ससुराल में बिताता था। इस दौरान वह अपनी साली कोमल के करीब आ गया और दोनों के नाजायज रिश्ते बन गए। इसकी भनक लगते ही रितेश ने विरोध शुरू कर दिया। इस पर जीजा साली नाराज हो गए और रितेश को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। दोनों ने मिलकर लोहे के रोड से पीट-पीट कर उसकी निर्माण हत्या कर दी। लोक लाज से परिवार के लोगों ने मिलकर शव का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।