Monday, February 24, 2025
Samastipur

“सात वर्ष पहले गुम हुए गिरमल को बालगृह समस्तीपुर ने परिजनों से मिलाया, खुशी

समस्तीपुर बालगृह समस्तीपुर में आवासित बौद्धिक रूप से कमजोर बालक गिरमल अथक परिश्रम, सतत परामर्शन, बेहतर चिकित्सा की बदौलत अपने परिजनों से सात वर्ष बाद मिला। बालक गिरमल का घर रोहुआ पूर्वी वारिसनगर में है। बालगृह (बालक) के अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि सात वर्ष पूर्व बालक की मां अपने दो अबोध बालक के साथ दिल्ली काम की तलाश में गयी थी।

वहीं सभी आपस में बिछुड़ गए थे। इतने वर्षों में बालक विभिन्न बाल देख-रेख संस्थान में रहते हुए 2022 में बालगृह समस्तीपुर में स्थानांतरित किया गया था जहां इस मामले में विशेष रूचि लेते हुए सैकड़ों स्थानों पर खोजबीन करते हुए बालक का घर वारिसनगर में ढूंढा गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!