Wednesday, January 22, 2025
BegusaraiPatna

“सुबह-सुबह विशालकाय नाग सांप पान दुकान में कुंडली मारे मिला, मचा हड़कंप

छौड़ाही | बखड्डा अंबेडकर चौक स्थित पान दुकान में रविवार सुबह-सुबह विशालकाय नाग सांप मिलने से हड़कंप मच गया। सांप दिखते ही दुकानदार के होश उड़ गए। शोर मचाने पर सांप देखने व मारने लोगों की भीड़ जुट गई। चौक के ठीक मुहाने स्थित दुकान में सांप फन काढ़े घंटे भर कुंडली मारे बैठा रहा। भीड़ के चलते कुछ देर तक प्रखंड के मुख्य चौराहे पर सड़क जाम की स्थिति बन गई। लोग सांप को मारने की कोशिश में लग गए। सांप बचने को बार-बार दुकान के प्लाईवुड सीलिंग में घुसने का प्रयास कर रहा था। पान दुकानदार ओमप्रकाश चौरसिया सांप को मारने देने के लिए तैयार नहीं हुआ।

लोगों को मना कर दुकानदार हिम्मत कर काफी प्रयास के बाद सांप को प्लास्टिक बाल्टी के अंदर कर पाया। तकरीबन दो मीटर लंबे कोबरा सांप को बाहर कर ब्लॉक रोड स्थित जंगल में छोड़ दिया। इस बीच दुकान में रहे सांप को देखने काफी संख्या में लोग व राहगीर वाहन रोककर अंबेडकर चौक पर जमा हो गए। भीड़ में शामिल लोग मोबाइल से नाग सांप का वीडियो बना रहे थे। देवतुल्य माने जाने वाले नाग सांप के प्रति दया भाव की लोग प्रशंसा कर रहे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!