“अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस से 23 बंडल गांजा बरामद, विकलांग बोगी के शौचालय में रखा था गांजा
बेगूसराय.बरौनी जंक्शन नशा के कारोबार का सुगम रास्ता बन गया है। नशा के कारोबारी असम और पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाले ट्रेनों के माध्यम से बड़े पैमाने पर तस्करी करते हैं। इसका खुलासा प्रत्येक दिन पकड़े जा रहे शराब और बराबर पकड़े जा रहे गांजा से हो रहा है।
इसी कड़ी में बरौनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 पर खड़ी ट्रेन नंबर-01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस के इंजन के पीछे विकलांग बोगी के शौचालय के ऊपर बने केबिन से 23 बंडल गांजा बरामद किया गया है। सभी बंडल से 35.100 किलो गांजा लावारिस हालत में बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बरामद गांजा के साथ रेल पुलिस।
बरौनी रेल थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बरौनी जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की गहन चेकिंग की जाती है। खासकर पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण साइड से आने वाली ट्रेनों पर हमारी टीम की विशेष नजर रहती है। इसके कारण लगातार सफलता मिल रही है। शराब, गांजा और नशीले पदार्थ ट्रेन से बरामद किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही कभी-कभी पुलिस की कड़ाई तस्कर खुद भी जहां-तहां शराब छोड़कर भाग जाते हैं। जिसे बरामद किया जा रहा है। हम सबका यह अभियान लगातार चलता रहेगा। नशा मुक्त बिहार-नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हम सब निरंतर लगे हुए हैं। 24 घंटे विभिन्न तरीके चेकिंग कर रहे हैं।