Saturday, January 11, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

पूर्व न्यायाधीश स्व.सुर्य नारायण मंडल के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन का आयोजन

दलसिंहसराय अनुमंडल न्यायालय परिसर में पूर्व न्यायाधीश स्व. सुर्य नारायण मंडल की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका जन्मदिन मनाया गया .इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशि कान्त राय,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कविता कुमारी,अपर मुख्य न्यायाधीश बिबेक चन्द्र बर्मा,मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी,सविता कुमारी, मनेन्द्र कुमार,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार, प्रभात कुमार चौधरी,साहित्यकार चांद मुसाफिर,नवल किशोर सिंह सहित कई लोंगो ने माल्यार्पण किया तथा उनके ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

वही परिसर में ही कवि सम्मेलन समारोह साहित्यकार चांद मुसाफिर की अध्यक्षता में हुई.अध्यक्ष बिनोद पौद्दार ने स्वागत भाषण करते हुए आये कवियों व अतिथियों को सम्मानित किया.कवि सम्मेलन का श्रीगणेश मिथिलेश कुमारी के सरस्वी वंदना के साथ किया.

कवि डॉक्टर शैलेन्द्र शर्मा त्यागी,बिद्यासागर ब्रह्मचारी, मुकेश कुमार कर्ण,अनिल कुमार झा,रंभा कुमारी, प्रवीण कुमार बर्मा,सुनीता कुमारी,समादृता समदर्शिनि, शांति कमारी सहित कई कवियों ने अपनी रचना से श्रोताओं को मंत्र मुग कर दिया. महासचिव प्रभात कुमार चौधरी ने धन्यबाद ज्ञापन किया.मौके पर कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!