Monday, December 23, 2024
BegusaraiPatna

“बेगूसराय में 20 लाख का विदेशी शराब नमकीन के कार्टून के बीच में छुपाकर लाया, 2 गिरफ्तार

बेगूसराय.मद्य निषेध विभाग बेगूसराय की टीम ने एक बार फिर गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपए है। मद्य निषेध विभाग को यह सफलता खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में मिली है। पकड़े गए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

मद्य निरीक्षक-सह-मंझौल उत्पाद थाना प्रभारी राम विनय सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में गोपालपुर के आसपास शराब की बड़ी खेप कंटेनर से मंगाई गई है। सूचना मिलते ही विशेष टीम जब गोपालपुर में गड़ेड़ी बहियार जाने वाले ग्रामीण सड़क पर अवशिष्ट प्रबंधन इकाई के पास पहुंची तो वहां ढ़ेर सारे कार्टून उतारे गए थे।जबकि एक कंटेनर लगा हुआ था।

टीम को देखते ही अन्य लोग भाग गए। लेकिन कंटेनर चालक पंजाब निवासी सुखदेव सिंह और खलासी दिल्ली निवासी निशांत रोहिल्ला को खदेड़ कर पकड़ा गया। 300 से अधिक कार्टून में 2000 लीटर ब्लैक डॉग ब्रांड का शराब बरामद किया गया है। कंटेनर में आगे पीछे बच्चों के लिए खाने वाला नमकीन का पैकेट कार्टून में रखा हुआ था। जबकि बीच में शराब का कार्टून रखा गया था।

शराब मांगने वाले माफिया की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों को रांची में माल लोड कर कोडरमा, नवादा के रास्ते समस्तीपुर भेजा गया था। समस्तीपुर पहुंचने के बाद चालक को माल अनलोड करने वाले जगह का लोकेशन दिया गया। इसी लोकेशन के आधार पर चालक और खलासी यूपी नंबर का डाक पार्सल लिखा कंटेनर लेकर गोपालपुर पहुंचा और अनलोड किया जा रहा था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!