Monday, December 23, 2024
PatnaSamastipur

“श्रावणी मेला पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी,बैद्यनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सुविधा

श्रवणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं कि सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं गया से मधुपुर के लिए, जयनगर से आसनसोल के लिए तथा रक्सौल एवं सरायगढ़ से देवघर के लिए एक-एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे बैद्यनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। 03266 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 04.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

 

 

वापसी में 03265 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन मधुपुर से 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह रुकते हुए 12.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । गाड़ी सं. 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 9.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

 

 

वापसी में 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई से 21 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.32 बजे जसीडीह रुकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी । गाड़ी सं. 05551 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 13.38 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 16.45 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05552 देवघर-रक्सौल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को देवघर से 17.45 बजे खुलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!