Wednesday, January 22, 2025
New To India

“भोपाल स्टेशन के नई बिल्डिंग में फर्स्ट फ्लोर पर होगा फूड प्लाजा, लाउंज भी शुरू होगा

भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर स्थित नई बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर एग्जीक्यूटिव लाउंज खोला जाएगा। वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर फूड प्लाजा की शुरुआत की जाएगी। पहले नई बिल्डिंग के नजदीक अलग से फूड प्लाजा था, जिसे डेढ़ साल पहले स्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। अब उसे नई बिल्डिंग में शुरू किया जाएगा। सितंबर में फूड प्लाजा की शुरुआत हो सकती है।

इस मामले में सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया का कहना है कि भोपाल स्टेशन पर फूड प्लाजा से लेकर पॉड होटल और एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू करने की प्लानिंग पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द इसके रिजल्ट सामने आ जाएंगे।

प्लेटफॉर्म 1 और 6 तरफ पॉड होटल: पॉड होटल की शुरुआत प्लेटफॉर्म नंबर-1 व 6 की ओर स्थित नई बिल्डिंग में एक साथ की जाएगी। पहले पॉड होटल की शुरुआत केवल एक नंबर तरफ करने की प्लानिंग थी। अगस्त अंत तक प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!