“समस्तीपुर में मां-बेटे पर की फायरिंग, बाइक की टंकी में लगी बुलेट:दोनों खरीदारी के लिए जा रहे थे बाजार
समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में सोमवार देर शाम मां-बेटे पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि इस घटना में वह बाल बाल बच गए, लेकिन फायरिंग से उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक की टंकी में बुलेट लग गई।गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश चंदौली की ओर फरार हो गए। बदमाश 6 की संख्या में थे। जो दो बाइक पर सवार होकर आए थे। पीड़ित उपेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।
आगे से घेर कर फायरिंग शुरू कर दी
उपेंद्र सिंह अपनी मां फुल परी देवी के साथ बाइक से चंदौली घर से मुजौना बाजार खरीदारी के लिए जा रहे थे।जब वह अपनी बोरिंग के पास पहुंचे तो दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने पीछा शुरू किया। उनकी बाइक के नजदीक आकर लात मार कर गिरने का प्रयास किया।हालांकि जब वह इसमें सफल नहीं हुए तो बदमाशों ने उन्हें आगे से घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी। हालांकि दोनों बाल-बाल बच गए, लेकिन गोली बाइक की टंकी में लगी। पेट्रोल का रिसाव होने लगा।
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश चंदौली की ओर ही वापस फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वैनी पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश के भागने की दिशा में छापेमारी शुरू कर दी है। पीड़ित उपेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों में से एक को वह पहचानते हैं, हालांकि उससे पूर्व से कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इनकार किया है।पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा बाजार आ रहे हैं मां-बेटे पर फायरिंग की गई है। हालांकि दोनों सुरक्षित हैं लेकिन उनकी बाइक की टंकी में गोली लगी है। पीड़ित ने बदमाशों में से एक को पहचानने की बात बताई गई है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.