“पटना में भी फिल्मों की शूटिंग होगी…गंगा पथ, दीघा घाट और गंगा का दियारा होंगे लोकेशन
“पटना:अब पटना के साथ प्रदेश भर में हिंदी, भोजपुरी और अन्य भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग होगी। कैबिनेट से फिल्म नीति स्वीकृत होने के बाद अब कला-संस्कृति एवं युवा विभाग प्रदेशभर में फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
पटना के दीघा घाट, जेपी गंगा पथ सहित गंगा के बीच में मौजूद टापू आैर दियारा क्षेत्र में शूटिंग के लिए लोकेशन विकसित होंगे। वहीं प्रदेश में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, कैमूर, बांका, जमुई, गया सहित 15 जंगल क्षेत्रों और पर्यटन स्थलों पर शूटिंग होगी। राजगीर, गया, पटना दियारा, नवादा और पश्चिम चंपारण में स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है।
सब्सिडी भुगतान प्रक्रिया सरल होगी
यूपी, मध्यप्रदेश और अन्य कई राज्यों की तुलना में बिहार में फिल्म पॉलिसी के तहत मिलने वाली सब्सिडी के भुगतान की प्रक्रिया सरल होगी। दूसरे राज्यों में सब्सिडी भुगतान का कोई समय निर्धारित नहीं है। जबकि, बिहार में करीब एक-दो महीने में सब्सिडी भुगतान करने का समय निर्धारित किया जाएगा। छोटी-बड़ी फिल्मों के लिए अलग-अलग सब्सिडी की व्यवस्था होगी। बाहर और बिहार के निर्माता-निर्देशक के लिए अलग-अलग सब्सिडी होगी।
प्रदेश के प्राकृतिक, सांस्कृतिक स्थलों के साथ ही अन्य स्थानों पर शूटिंग के लिए जगह सरकार उपलब्ध कराएगी। सब्सिडी आैर एनआेसी समेत अन्य सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम होगा।-विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सह कला-संस्कृति मंत्री
फिल्म की शूटिंग को लेकर एनओसी लेने से लेकर हर प्रकार की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम होगा। सारी सुविधा ऑनलाइन मिलेगी। इसके लिए विभाग की तरफ से गाइडलाइन तैयार की जा रही है। कला-संस्कृति विभाग विभिन्न विभागों से एनओसी दिलाने में मदद करेगा। दो महीने के भीतर एनओसी मिल जाएगा।