Saturday, January 11, 2025
Patna

“मां के सामने पिता-दो बेटियों की हत्या,रेप का विरोध करने पर ट्रिपल मर्डर; 6 साल पहले छोटी बहन से हुआ दुष्कर्म

छपरा में पिता और दो बेटियों की हत्या की एक मात्र चश्मदीद मां है, जो कहती है कि दोषियों को फांसी होनी चाहिए। उनकी सनक के कारण न मेरी बेटियां बची, न सुहाग। मंगलवार रात पूरा परिवार घर की छत पर सो रहा था। इसी बीच दो लड़के आए और पिता और 2 बेटियों की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी।मां ने कहा कि आरोपी रोशन मेरी बड़ी बेटी के साथ रेप करने आया था। बेटी ने हल्ला किया तो सब को घटना की जानकारी मिली। उसका विरोध किया तो हम लोगों को पीटा। फिर चाकू निकाल कर सामने से वार कर दिया। वहीं, पुलिस ने दो आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ रोशन और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है।

वारदात के दूसरे दिन बुधवार को बेटी के प्रेम-प्रसंग की बात मानने वाली मां अब इससे मुकर गई है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि बेटी का आरोपी के संग प्रेम-प्रसंग नहीं था। इधर, बेटा बाहर मजदूरी करता है, उसके इंतजार में बुधवार से शव पोस्टमॉर्टम हाउस में ही पड़ा रहा।ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मारी गई दो बच्चियों में से छोटी के साथ 6 साल पहले रेप की घटना हो चुकी है। उस समय उसकी उम्र 7 साल की थी। आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम देने के बाद गेहूं के खेत में फेंक दिया था। इस मामले में आरोपी सजा काट रहा है।

मैंने बेटी से कहा था-बात कर लो, कहीं कुछ कर न दे
आंखों के सामने पति और दो बेटियों को खोने वाली मां ने बुधवार को बताया था कि 6 महीने से बड़ी बेटी, रोशन (मुख्य आरोपी) से बात करना बंद कर चुकी थी। वह फोन पर बात करने के लिए दबाव देता था। लेकिन, मेरी बेटी उसे पसंद नहीं करती थी।कुछ दिनों पहले रोशन मेरे घर आया था। बेटी को धमकाया था कि अगर तुम मेरी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। परिवार को भी मार डालूंगा। आखिरकार उसने जो कहा, वो कर दिया।

मुझे तभी लगा था कि वह मेरे परिवार के साथ कुछ गलत कर सकता है। मैं बहुत डर गई थी। मैंने बेटी से कहा था वह कुछ करेगा तो नहीं? उससे बात कर लो। मुझे डर लग रहा है। बेटी बोली- मां, मैं उसे पसंद नहीं करती। मैं उससे बात नहीं करना चाहती। वह सनकी था। मेरा सुहाग उजाड़ दिया।मां ने गुरुवार को बताया कि आठ की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। दो अपराधी छत पर चढ़कर बेटी के साथ रेप करना चाहते थे। इसका विरोध किया तो चाकू और अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने कहा- मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी।

मैं ऊपर से शोर मचाते हुए भागने लगी। तभी नीचे खड़े अन्य लोगों ने मुझे पकड़कर मारने की कोशिश की, लेकिन मैं भागकर जान बचाई। उन्होंने कहा- मेरी बेटी के साथ कोई प्रेम प्रसंग नहीं था। वो लोग हत्या और बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म करने के लिए छत पर चढ़े थे। घटना के बाद काफी शोर हुआ। इसके बावजूद कोई मदद करने नहीं पहुंचा।मैं कई लोगों के दरवाजे पर गई। लेकिन किसी ने मदद नहीं की, सब लोग इस मामले में फंसने के डर से नहीं आए। मेरा सामान भी लूट लिया गया।

कैसे हुई थी रोशन से जान-पहचान

मृतक की तीन बेटियां थीं। इनमें से दो की मंगलवार रात हत्या कर दी गई। इन दोनों से बड़ी बेटी अपने ससुराल को छोड़कर मायके आ गई थी। यहां उसने गांव के ही एक लड़के के साथ भागकर शादी कर ली। इसके बाद गांव पहुंची तो उसकी दोनों बहनें भी उसके घर आने-जाने लगी। यहां रोशन से उसकी मुलाकात हुई थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!