Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“बैंक संचालन के दौरान पहुंचे बिजली विभाग के कर्मी, काट दिया कनेक्शन, मची अफरातफरी

समस्तीपुर :ताजपुर.बिना सूचना के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ताजपुर शाखा की बिजली काटने को लेकर उप शाखा प्रबंधक ने अभियंता प्रमुख से शिकायत की है। उप शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जब ग्राहकों से भरा सेंट्रल बैंक ताजपुर के शाखा में कनीय अभियंता मिलिंद कुमार अपने स्टाफ के साथ लगभग एक बजे दिन में आए और बिना किसी सूचना के यह कहकर बिजली काट दिया कि आपके यहां तीन महीने से बिजली का बिल बकाया है।

मैने कहा कि आपके द्वारा तीन महीने से नहीं तो मीटर का रीडिंग कराया गया और नहीं कोई बिल आया है तो कैसे पेमेंट करा देते। उसके बाद उप शाखा प्रबंधक ने कहा कि बिजली का बिल दीजिए पेमेंट करा देते हैं।

तब जेई ने कहा कि बिजली काट देते हैं ऑफिस जाकर बिल पेमेंट कीजिए तब बिजली चालू होगी। आग्रह के बाद भी बिजली काट दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!