Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय में तजिया खेलने के दौरान दो गुटों के युवकों में मारपीट,तलवार से हमला कर कार किया छतिग्रस्त,बाल बाल बचे कार सवार

दलसिंहसराय,शहर के सरदारगंज चौक के पास तजिया खेलने के दौरान दो गुटों के युवकों ने रविवार को हुड़दंग करते हुए कई वाहनो के सीसे तोड़ दिए.इस दौरान मना करने पर कई राहगीरों के साथ बकझक और हाथपाई की नौबत आ गई.जिसे लेकर चौक के आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया।

 

 

घटना के दौरान लोंगो ने बताया की चौक पर आये दिन तजिया खेलने के नाम पर युवकों का गुट सड़क पर हुड़दंग करते है.आज युवकों का मनोबल इतना बढ़ गया कि वह राहगीरों के साथ मारपीट व वाहनों का सीसा तोड़ने लगे.इस संबंध में एक पीड़ित कार सवार ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वह मधुबनी से अपनी पत्नी को लेकर वह दलसिंहसराय आये हुए थे.मधुबनी के बसोली निवासी अमितेश कुमार ने बताया कि शाम में वह पत्नी साधना कुमारी पुत्र अनसुमन झा के साथ अपने कार से पटना जा रहे थे।

 

 

तभी नवादा सरदारगंज चौक एनएच 28 के पास मोहर्रम के जुलुस में से कुछ उपद्रवी युवकों के द्वारा उनके कार पर तलबार से जानलेवा हमला किया.जुलुस में सैकड़ो कि संख्या में लोग शामिल थे.इस हमले में कार को बुरी तरिके से छतिग्रस्त कर दिया गया.कार का सीसा चकनाचुर हो गया.वही उनके बेटे अनसुमन को भी चोट आई।

 

 

इस दौरान घटना के बाद अन्य वाहन चालक चले गए.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि रसीदपुर व चकनवादा के दो गुट के बीच मिट्टी ले जाने के क्रम में आपस में झगड़ा हुआ था.जिसमें कार सवार चपेट में आगया. प्राथमिकी दर्ज कि जा रही है. सीसीटीवी कि मदद से उपद्रवियो कि पहचान कर करवाई कि जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!