Sunday, March 9, 2025
Patna

“डॉ. निशु ने एफएसजीई में उत्तीर्ण होकर नाम रौशन किया, दिया बधाई

सुगौली | प्रखंड के दक्षिणी सुगांव पंचायत के सुगांवडीह निवासी प्रो. रविन्द्र प्रसाद की पुत्री डॉ. निशु ने ऑल इंडिया मेडिकल एफएमजीई परीक्षा में पहली बार के प्रयास में ही उत्तीर्ण होकर सुगौली का नाम रौशन किया है। वह पहली प्रयास में चिकित्सक बन गई। जिससे परिजनों व गांव में खुशी का माहौल है। इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

मेडिकल परीक्षा का परिणाम आते हीं छात्रा के परिवार, गांव व पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पिता रविन्द्र प्रसाद कॉलेज में प्रोफेसर पद पर कार्यरत है और माता गृहिणी है। नीशु की बहन भी एमबीबीएस विदेश में कर रही है और भाई इंजीनियरिंग कर है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!