Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

अनुमंडल अस्पताल में उपाधिक्षक डॉक्टर अरुण कुमार के लिए विदाई समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय अनुमंडलीय सभा कक्ष में बुधवार को पूर्व उपाधिक्षक डॉक्टर अरुण कुमार के लिए विदाई सम्मान समारोह आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता व मुख्य अतिथि अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा दरभंगा के डॉ योगेंद्र महतो ने किया। इस मौके पर पूर्व डीएस ने कहा की सभी लोग मिलकर अस्पताल के काम को आगे बढ़ाएंगे। अस्पताल में सेवा देने के लिए हम सभी लोग आए हैं।

 

 

वहीं, प्रभारी डीएस डॉक्टर रामचंद्र सिंह ने मौजूद चिकित्सक, जीएनएम और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों के सहयोग से अस्पताल का कार्य बेहतर से किया जाएगा। हम सभी लोग सेवा देने के लिए आए हैं। काम में लापरवाही नहीं करें। हम सभी लोग यहां आने वाले हर दुखियारी लोगों को मदद करने और सेवा देने के लिए हैं। मौके पर पूर्व डीएस डॉ अरुण कुमार को पाग, शॉल और अंगवस्त्र कलम आदि से सम्मानित किया है।

 

मौके पर पुर्व एसीएमओ डॉ जीतेन्द्र कुमार, डॉ डीके शर्मा, डॉ राजीव कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ चंदन मिश्रा, डॉ संजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार सहित सहित सभी अस्पताल के कर्मी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!