Sunday, December 22, 2024
CareerDalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय की बेटी ने पहले प्रयास में ही पास किया सीएस फाउंडेशन की परीक्षा 

दलसिंहसराय | मौलवीचक नवादा निवासी व्यवसायी उमाशंकर साह एवं गृहिणी पूजा देवी की सुपुत्री सुरुचि कुमारी ने भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान द्वारा आयोजित कम्पनी सेक्रेटरी एक्सक्यूटिव एंट्रेन्स टेस्ट (CSEET) पास करने का गौरव हासिल किया है। इस प्रकार से सुरुचि ने सीएस बनने की पहली पात्रता हासिल कर लिया है।

 

 

आरंभ से ही पढ़ने में मेधावी रही छात्रा सुरुचि ने इसी वर्ष 2024 की परीक्षा में 86.6% अंकों के साथ इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा उत्तीर्ण किया। कम समय में ही सुरुचि ने कड़ी मेहनत एवं लगन से अपना लक्ष्य पूर्ण करने की पहली सीढ़ी पहले अटेम्प्ट में ही हासिल कर लिया। अपनी सफलता का श्रेय सुरुचि ने अपने मार्गदर्शक उत्सव जायसवाल, तनिषा गुप्ता, गुरुदेव पटेल, सुनील कुमार के अलावे अपने अभिभावकों को दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!