Wednesday, January 22, 2025
CareerDalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:पति का मिला साथ तों पत्नी ने दरोगा की परीक्षा में पाई सफलता,ख़ुशी का माहौल

दलसिंहसराय:बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने दरोगा के 1275 पदों पर वैकेंसी का रिजल्ट जारी कर दिया है.जिसमें दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के केवटा निवासी स्व.संजय चौधरी एवं पिंकी चौधरी की नवविवाहिता बहु पल्लवी ने दरोगा की परीक्षा पास कर समाज व अपने घरवालों का नाम रौशन किया है।

दरोगा की परीक्षा पास करने पर घर में ख़ुशी का माहौल है.घरवालों ने बताया कि पल्ल्वी की शादी इसी साल 25 अप्रैल को सुजीत चौधरी से हुई थी।

इससे पहले वह तीन सालो से दरोगा कि तैयारी में लगी थी. इस बार परीक्षा देने के बाद उसकी शादी हो गई ओर शादी के बाद वह दरोगा कि परीक्षा में सफल हो गई. इसे लेकर उनके पति सुजीत का भरपूर साथ मिला.घरवालों में ऋतिका, विवेक कुमार,भाई सत्यम कुमार, शिवम् कुमार, सास पिंकी चौधरी सहित कई लोंगो ने बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य कि कामना किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!