Saturday, January 11, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:वर्षो से वार्ड 9 की जलजमाव की समस्या को लेकर वार्ड वासियो ने नप कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

दलसिंहसराय। नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ के सरदारगंज गली में पानी की निकासी न होने के कारण वर्षो से जलजमाव एंव कुछ दिनों से हो रही बारिश का पानी अनेक घरों में घुस जाने पर वार्ड वासियों में आक्रोश का माहौल है.इसे लेकर लोगों ने नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर वार्ड पार्षद सह मुख्य पार्षद पति सुशील सुरेका से मिलकर अपनी समस्या रखने और विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए पानी की निकासी का प्रबंध न करने के सवाल उठाए.
इस समस्या को देखते हुए सुशील सुरेका ने संबंधित वार्ड के लोगों को शांत करवाया और नगर परिषद के सिचाई इंचार्ज को तुरंत मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने का आदेश दिया.साथ ही कर्मियों को बताया की टेंकर और पम्प लेकर अबिलम्ब जाकर पानी निकासी कराए.
वार्ड वासियों में मो जाकिर हुसैन, मो आजाद, रुपेश कुमार, अमन कुमार, उदित कुमार, मो नियाज, मो नईम, रटनेश कुमार, मो जावेद अख्तर, शम्भु साह सहित शामिल व अन्य लोगों ने बताया कि सरदार गंज मस्जिद से लेकर अंदर मोह्हले तक एन एच 28 को जाने वाली मुख्य सड़क के गली में नाले का गंदा पानी गली में आ जाता है.इसके साथ-साथ बारिश के दिनों में उनकी गली में और भी अधिक समस्या बढ़ जाती है.वही गली में खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग को काफी समस्या होती है.पिछले दिनों से हो रहे लगातार बारिश से वार्ड झील बना गया है.वही वार्ड पार्षद नाजिश प्रवीन ने बताया की इस मुद्दे को उनके द्वारा लगातार नप के बैठक में उठाया जाता है लेकिन समस्या का समाधान आज़ तक नहीं हुआ सिर्फ आश्वासन मिलता है.
उन्होंने बताया कि देर रात्रि से आरंभ हुई बारिश के पश्चात उनकी गली में नाले के पानी के अलावा बारिश का पानी एकत्रित हो गया है और यह पानी अनेक घरों में भी प्रवेश कर गया है.इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार ने बताया की वार्ड नौ के जलजमाव की समस्या को देखते हुए फिलाल पम्प सेट से पानी निकलकर वार्ड आठ के नालो में बहाया जा रहा है.वही वार्ड में सड़क और नाला पास है लेकिन टेक्निकल इशू के कारण मामला पेंडिंग है.जल्द ही इस समस्या का स्थाई निदान निकाल लिया जायगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!