Tuesday, December 24, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:घटहो में लूटी गई बाइक बरामद,एक गिरफ्तार

दलसिंहसराय,घटहो थाना क्षेत्र में मार्च महीने में लूटी गई एक बाइक को पुलिस ने बरामद करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान रंधीर कुमार उर्फ भुल्ला के रूप में की गई है.

घटहो थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा ने बताया कि आरोपी भुल्ला मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र कुरसाहा निवासी भगवान राय का पुत्र है.उन्होंने बताया कि बाइक लूट को लेकर 14 मार्च को थाने में अज्ञात के ऊपर कांड संख्या 2/24 दर्ज किया गया था.कांड अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!