Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:छः दिवसीय लर्निंग फेस्टिवल का समारोह पूर्वक समापन,छात्रों ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा

दलसिंहसराय शहर के स्थित कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में लर्निंग फेस्टिवल का समापन क्षमतालय फाउंडेशन एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में छः दिवसीय लर्निंग फेस्टिवल का समारोहपूर्वक समापन किया गया.पिछले छह दिनों से वर्ग 3 से 8 के सभी बच्चे सात स्टूडियो ,संगीत, नाटक, विज्ञान, मीडिया, कला एवं साहित्य, मंडला व मिथिला पेंटिंग एवं बोर्ड गेम स्टूडियो में विभक्त होकर विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिए.

समापन समारोह में बच्चों द्वारा बनाया गया पेन्टिंग्स काफी मन भा रहा था.नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मोबाइल का बच्चों पर दुष्प्रभाव काफी असरदार रहा.भारी मात्रा में अभिभावकों ने समारोह में शिरकत किया.प्रधानाध्यापक रामानुराग झा ने सभी आगंतुक का स्वागत किया एवं शिक्षक संतोष पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया.विज्ञान स्टूडियो को शिक्षक अंजनी कुमार,कला एवं साहित्य में राहुल कुमार ,पेंटिंग में सुजाता कुमारी,नाटक में रज़िया कहकशां, गेम में राधिका कुमारी व शिक्षा सेविका अर्चना कुमारी 1, रेखा देवी,अर्चना कुमारी 2 ने अच्छे से संभाला.

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिंदेश्वर साह,चिन्हित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा,वी एस एस के अध्यक्ष सुशील कुमार सुरेका,सचिव स्वीटी कुमारी,भूमिदाता सदस्य श्रीकांत प्रसाद,सदस्य इंदिरा देवी,कंचन देवी व क्षमतालय फउंडेशन से कृष्णाजी एवं उनके पांच सदस्य उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!