Thursday, December 26, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:बंबैया हरलाल से पुलिस ने पकड़ी 1317 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

दलसिंहसराय थाने के बंबैया हरलाल से दलसिंहसराय पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.पुलिस ने गुप्त सुचना पर सरकारी स्कूल के पीछे चौर तरफ एक खेत में ठठेरा (घास) के नीचे से शराब बरामद किया है.वही पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद के दौरान स्थल पर कोई धंधेबाज मौजूद नहीं था।

जिससे पुलिस किसी को नहीं पकड़े सकी. शराब बरामदगी को लेकर पीटीसी प्रणय कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर पुलिस ने छिपाकर रखी 1316.760 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।

 

वही प्राथमिकी में बंबैया हरलाल, वार्ड संख्या 3 के रामसागर महतो के पुत्र चंदन कुमार व राजेश कुमार महतो तथा बुधन साह के पुत्र लालो साह को आरोपित किया गया है.आरोपितों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!