Thursday, January 23, 2025
New To IndiaPatna

“मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला,बिहार का लाल शहीद; तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जीरीबाम इलाके में घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए हैं जबकि पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं।

दरअसल, सीआरपीएफ की 20वीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम संयुक्त ऑपरेशन चला रही थी। इसी बीच घात लगाए बदमाशों ने हमला बोल दिया। फायरिंग में गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 13 जुलाई को हुई गोलीबारी की घटना के बाद संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था।

हमले में शहीद हुए जवान की पहचान बिहार के रहने वाले 43 वर्षीय अजय कुमार झा के रूप में हुई है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों में जिरीबाम थाने में तैनात दारोगा सहित तीन जवान शामिल हैं। बता दें कि मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से लगातार हिंसा देखने को मिल रही है। कुकी और मैतेई समुदाय के बीच संघर्ष लगातार जारी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!