32 नंबर रेलवे गुमती पर ओवरब्रीज निर्माण के दौरान आवागमन की वैकल्पिक व्यस्था को लेकर अधिकारी ने किया निरीक्षण
दलसिंहसराय 32 नंबर रेलवे गुमती पार लगने वाली जाम की समस्या से लोगो को बहुत जल्द जाम से निजात मिलेगी.मंगलवार को एसडीएम प्रियंका कुमारी, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, सीओ नेहा कुमारी के साथ मिलकर पुल निर्माण निगम के भानू प्रताप ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने इस दौरान गुमती के दोनों और महावीर चौक से लेकर, गंज रोड विसकोमान चौक तक जाकर ओवरब्रिज निर्माण के समय गुमती पर आवागमन के दूसरे वैकल्पिक रास्ते को लेकर निरीक्षण किया.
ताकि ब्रिज निर्माण के दौरान लोगो आवागमन में कोई परेशानी के साथ शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न नही हो.जिसकी रिपोर्ट देने को कही है गई.अधिकारियो ने निर्माण कार्य शुरू होने की तिथि तो नही बताया लेकिन कहा बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दी जाएगी.बताते चले 32 नंबर रेलवे गुमती पर 135.01 करोड़ रुपए की लागत से रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा.