Sunday, January 12, 2025
Samastipur

“कांग्रेसी नेता ने पत्नी के कान में दांत काटा:समस्तीपुर में महिला का आरोप, पति ने की मारपीट

समस्तीपुर के खरीदाबाद मोहल्ले में रहने वाले कांग्रेसी नेता जयशंकर राय उर्फ बच्चा बाबू की पत्नी महिला थाना पहुंचकर कांग्रेसी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कांग्रेसी नेता ने रविवार शाम अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। उनके कान में दांत काटकर उन्हें जख्मी कर दिया। रूबी कुमारी नामक महिला अपने भाई के साथ थाने पहुंची थी। उधर, प्राप्त आवेदन के आधार पर महिला थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची कांग्रेसी नेता की पत्नी।
कांग्रेसी नेता की पत्नी ने क्या लगाया आरोप

कांग्रेसी नेता की पत्नी रूबी कुमारी ने आरोप लगाया है कि करीब 25 साल पहले उसकी शादी हुई थी। इसके 2 बच्चे भी हैं। दोनों बच्चे दिल्ली में पढ़ते हैं। लेकिन उनके पति अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते हैं। पहले भी मारपीट को लेकर मामला कोर्ट में भी गया था। पंचायत का भी आयोजन हुआ था। आपसी समझौते के तहत फिर वापस आई थी।

कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक रहा, लेकिन फिर उसके साथ उनके पति तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। रूबी कुमारी ने आरोप लगाया कि रविवार देर शाम अचानक उसके पति घर से रुपए चोरी कर लेने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके कान में दांत काट लिया। इससे वह जख्मी हो गई। बाद में वह वहां से भाग कर पड़ोसी के यहां पहुंची। पड़ोसी द्वारा मामले की जानकारी उनके भाई को दी गई। मायके से पहुंचे भाई के साथ वह थाने पहुंची है।

थाने से निकलती हुई पीड़िता।
कांग्रेसी नेता ने लगाया घर में चोरी का आरोप

उधर, कांग्रेसी नेता जयशंकर रायपुर बच्चा बाबू ने बताया कि उनके घर में CSP चलता है। इस कारण अक्सर घर में अच्छा खासा अमाउंट भी रहता है। उनकी पत्नी आए दिन कुछ पैसे लेकर अपने भाई को दे देती है। रविवार को दिल्ली में पढ़ रहे उनके बेटे को पैसा भेजा जाना था। इसके बाद उन्होंने पैसे की खोजबीन की तो पैसा उनकी पत्नी के बक्से से रिकवर हुआ। इसी बात पर थोड़ी कहासुनी हुई थी। मारपीट और दांत काटे जाने का आरोप गलत है।

पुलिस पदाधिकारी का बयान

उधर, महिला थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी ने बताया कि रूबी कुमारी नामक महिला द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन की जांच की जा रही है। जांच के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!